Tuesday 7 May 2019

उद्देश्‍य
परियोजना का केन्‍द्र बिन्‍दु प्रेरणा प्रशिक्षण सूचना का प्रसार, कृषि/स्‍पॉन की खेती के लिए तकनीकी एवं वित्तीय सहायता, कटाई, भण्‍डारण, प्रसंस्‍करण, आवेष्‍टन, किसानों के साथ विपणन सम्‍पर्क होने चाहिए ताकि रोजगार के अवसर में वृद्धि की जा सके तथा आय सृजित की जा सके।


परियोजना में निम्‍नलिखित एक कार्यकलाप अथवा सभी को शामिल किया जाए
जागरूरता सृजन, अभिप्रेरण तथा मशरूम की खेती में किसानों की भागीदारी।
परियोजना का लक्ष्‍य महिलाओं, लघु, सीमांत एवं भूमिहीन किसानों, ग्रामीण युवकों आदि के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना होना चाहिए।
स्‍पान के विकास/कृषि केंद्रों के लिए तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना।
किसानों तथा जनजातियों में मशरूम की विभिन्‍न प्रजातियों के लिए उपलब्‍ध बाजार के बारे में सूचना का प्रसार करना। संग्रहीत उत्‍पाद के लिए उपयुक्‍त बाजार की निशानदेही एवं व्‍यवस्‍था करना।
किसानों एवं विपणकों के लिए समान मंच प्रदान करने हेतु बैठकों / सेमिनारों / कार्यशालाओं का आयोजन
स्‍पॉन/कृषि की तैयारी के संबंध में महत्‍वपूर्ण सूचना का प्रलेखन तथा प्रकाशन, विभिन्‍न प्रकार के मशरूमों की खेती की तकनीक, उनका अर्द्ध प्रसंस्‍करण तथा परिरक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण आवेष्‍टन एवं विपणन।
 मशरूम की खेती करने वाले विभिन्‍न शेयरधारकों के मध्‍य नेटवर्किंग एवं सहयोग तथा विपणन।

For More Details Call Me

www.smstree.org

Mr Niraj Kumar

+91 8252281522

No comments:

Post a Comment