Tuesday 7 May 2019

संस्थान के बारे में
LCV SANSTHAN का संस्थापक  Mr Satyajeet Kumar एक ऐसी सख्सीयत हैं, जिनकी सोच बहुत ही ऊंची थी. जिस समय Mr Satyajeet Kumar ने लालमनी चौमुखी विकाश संस्थान का स्थापना किये, तब किसी ने नहीं सोचा था की भारत के गरीब लोग को , गरीब महिलाओं (को जागरूक करना और आत्म निर्भर बनाना)  शिक्षा क्षेत्र में और पर्यावरण के क्षेत्र में , पर्याबरण तथा कृषि के क्षेत्र में इतने आगे जायेगा। एक दिन ऐसा आएगा की लोग पूरी तरह से लालमनी चौमुखी विकाश संस्थान पर निर्भर करेंगे। और यह पुरे भारत में काम करेगा | Mr Satyajeet Kumar जी ने वर्ष 2012 में लालमनी चौमुखी विकाश संस्थान  संस्थान को स्थापित किया था | और लोगो के हित में अपना काम को अंजाम दिया और लोगो को हर एक क्षेत्र में जागरूक करने का प्रयत्न किया और किया जा रहा है | यह संस्थान वर्ष 2012 से लेकर आज तक लोगो को जागरूक कर रह है| खास कर उन लोगो को जो अभी भी पिछड़े हुए है खास कर भारत की किसान और पिछड़े महिलाओं को जागरूक करना उनको अपने आप में जागरूक करना और आत्म निर्भर बनाना ताकि भारत की महिलाये भी भारत के पुरषो के सम्मान में खड़ी हो सके |

संस्थान के प्रमुख ( Bord Of Diractore)
लालमनी चौमुखी विकाश संस्थान ने धीरे - धीरे कर  एक विकाश रूप ले लिया | जिसके चलते संस्थान को अकेले नहीं चलाया जा सकता था |  उसके लिए संस्थान को अन्य मेंबर्स की भी जरुरत होने लगा | जिसके लिए एक कमिटी बनाई गयी और उनको पद और कार्य भर सौप दिया गया | कुछ प्रमुख लोगो के नाम निचे दिया गया है
1 Smt. ANITA KUMARI (अध्यक्ष)
2 Mr. SATYAJEET KUMAR (सचिव )
3 Mr Nimit Kumar (कोषाध्यक्ष)

बिस्तार
इस संस्थान का प्रमुख केंद्र नगला ,उत्तर प्रदेश (भारत ) में खोला गया है , संस्था ने अपनी जरूरत के अनुसार अलग - अलग भारत के राज्यों में इसका बिस्तर किया गया | और भारत के हर एक राज्य में इसकी उप शाखा को खोला गया| भारत में खोले गए संस्थान के नाम उतर प्रदेश , बिहार ,झारखण्ड ,दिल्ली ,राजस्थान , कोलकता , महाराष्ट्र ,अहमदाबाद , चेन्नई  यह सभी भारत के प्रमुख शहर है जहॉ लालमनी चौमुखी विकाश संस्थान का उप शाखा है|

परियोजना के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर समय-समय पर परियोजना का निर्माण सम्बन्धित विभाग की दिशानिर्देषों के आधार पर किया जाता है। जिन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर परियोजना का निरूपण किया जाता है। वे कार्यक्रम निम्नवत है :-
स्कूल सामाजिक सेवायें, मनोरोगों से सम्बन्धित कार्यक्रम, चिकित्सा समाज सेवा , सामुदायिक विकास, विपदा रहित, विकलांगों के कल्याण हेतु कार्यक्रम, युवा कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रम , बुढ़ापे में देखभाल सम्बन्धी कार्यक्रम, गृह सहायता कार्यक्रम , परिवार जीवन शिक्षा , शिषु कल्याण आदि।

विज़न
समाज के उत्थान लिए विज्ञान, अभियांत्रिकी तथा उससे संबद्ध ज्ञान का सृजन, प्रसार तथा रूपांतरण करना ।

मिशन
संस्थान का लक्ष्य शिक्षा, अनुसंधान एवं नवप्रवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना है । इसके लिए निम्नलिखित लक्ष्य निश्चित किये गये हैं -
रचनात्मक एवं गतिशील शैक्षिक वातावरण का निर्माण करना ।
नये-नये संस्थान द्वारा समस्याओं का समाधान खोजकर देशवासियों को लाभ पहुँचाना ।
शैक्षणिक समुदाय, उद्यम एवं समाज के बीच मजबूत संबंध बनाना ।
उद्यमिता की भावना तथा उद्यम संबंधी कौशल को प्रोत्साहित करना ।

संकाय
संकाय सदस्यः 512
पुरुस्कृत संकाय सदस्य: हमारे संकाय सदस्यों को अभी हाल ही में अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान मिले हैं। जिनमें शांति स्वरूप  पुरस्कार, राष्ट्रीय जे सी बोस फेलोशिप ( के लिस्ट ) सम्मलित हैं ।

आदर्श वाक्य
तमसो मा ज्योतिर्गमय
अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाओ

For More Details Call Me

www.smstree.org

Mr Niraj Kumar

+91 8252281522



No comments:

Post a Comment